बुलंदशहर। पति को छोड़ प्रेमी संग चली गई विवाहिता

 

रिपो० रिशू कुमार

प्रेमी के प्यार में पागल विवाहिता ने अपने पति को छोड़ कर लिया प्रेमी के संग रहने का फैसला।

बुलन्दशहर : डिबाई कोतवाली के क्षेत्र गांव उमरारा का जहां राकेश नाम के युवक की शादी गांव हीरापुर की कैलाशी से लगभग पांच साल पहले हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद ही कैलाशी की आंख गांव के युवक से लड़ गई और दोनों का प्यार परबान चढने लगा और फिर दोनों छुप छुप कर मिलने लगे दोनों के कारनामे जब परिवार को पता लगा तो कैलाशी को समझा-बुझाकर मनाने की लाख कोशिश की गई।

लेकिन कहते है कि प्यार अंधा होता है कहावत सच साबित हुई और दोनों प्रेमी प्रेमिका घर से भाग गये मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवाहिता को बरामद तो कर लिया लेकिन विवाहिता अपने पति के साथ न जाकर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड गई लाख कोशिशों के बाद जब विवाहिता नहीं मानी तो मजबूरन उसके प्रेमी कौशल के साथ भेज दिया गया प्रेमी के साथ प्रेमिका खुशी खुशी अपने घर चली गई ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال