बुलंदशहर। पातालेश्वर समिति के संयोजक बनने पर दी बधाई

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : डिबाई क्षेत्र के राजघाट में श्री पातालेश्वर समिति में आठ वर्षों से काम कर रहे माननीय छोटे लाल शर्मा जी को आज दुर्गा मंदिर में समिति के संयोजक बनने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी और पटका पहनाकर व श्री पातालेश्वर समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सभी समिति के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

संयोजक बनने पर माननीय छोटे लाल शर्मा जी ने सभी समिति के सदस्यों को पटका पहना उनका उत्साह बढ़ाया और मां गंगा से प्रार्थना की आप पर व आपके परिवार पर हमेशा मां गंगा की सदैव कृपा बनी रहे यही हम मां गंगा से प्रार्थना करते है इस कार्यक्रम का संचालन श्री पातालेश्वर समिति ने किया।

इस शुभ अवसर पर संयोजक छोटे लाल शर्मा, अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू गोयल, सहयोगी भानु पंडित, महामंत्री रवि गोयल, विजेंद्र शर्मा, नील भारद्वाज, काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال