बुलंदशहर। दो जगह गौ सेवा की : शिवम शिकारपुरिया

Live users

2343

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र में दो जगह गौ सेवा की बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया, को सूचना मिली कि तहसील के पास म्रत्यु गौवंश पड़ा है किसकी सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ पहुंचे शिवम शिकारपुरिया, और म्रत्क गौवंश को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा करवा कर गौवंश को दबाया वहीं दुसरी सूचना मिली कि भगत जी होटल के पास घायल गौवंश पड़ा है।

तत्काल अपने गौसेवकों को ले जा कर घायल गौवंश का इलाज किया वहीं बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया, का कहना है कि मेरी टीम हर समय तैयार रहती है गौ माता कि सेवा करने के लिए और मुझे भी आंधी रात्रि में कही से भी सूचना मिलती है तो में मौके पर खुद जा कर गौ माता कि सेवा करता हूं इस मौके पर पंकज, अंकित राजपूत, रचित फौजी, अंकित बाल्मीकि, गौवंश की सेवा में योगदान रहा।

और नया पुराने

نموذج الاتصال