बुलंदशहर। कूटू के आटे की पूड़ीयां और पालक की सब्जी खाने से 14 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

 


रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर में कूटू की पूड़ी और पालक की सब्जी खाने से 14 लोग बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दो अलग-अलग स्थानों पर फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से 14 लोग बीमार हो गए। दूषित खाना खाने से 14 लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

सभी का इलाज जारी

दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हुए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। सभी बीमारों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जिला अस्पताल के सीएमएस राजीव प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर सभी का हाल जाना है। कूटू का आटा और पालक खाने से सभी मरीज बीमार हुए हैं। परिवारों के सभी सदस्यों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0