अलीगढ़ पुलिस ने माफिया पर कसी नकेल, अब तक 86 करोड़ से अधिक की संपत्‍ति जब्‍त | समाचार दर्पण लाइव।

ब्यूरो चीफ, अलीगढ़

अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है तो कई मुकदमे वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। अलग-अलग किस्म के माफिया पर भी नकेल कसी गई है। इनमें पिछले साल हुए जहरीली शराब प्रकरण में सबसे अधिक कार्रवाई हुई। माफिया के खिलाफ अब तक कुल 358 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक 86 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिनमें 73 करोड़ से अधिक की संपत्ति शराब माफिया की है।

माफिया पर हुई कार्रवाई

आरोप, मुकदमे, माफिया, गिरफ्तार, एनएसए, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीट

शराब माफिया, 144, 20, 19, 2, 20, 4, 20

गोकश माफिया, 100, 11, 11, 0, 10, 11, 11

खाद्यान्न माफिया, 16, 9, 9, 0, 2, 9, 1

लुटेरे, 98, 19, 17, 0, 19, 19, 19

इस तरह हुई विभिन्न कार्रवाई

  • 451 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
  • 413 आरोपितों के खिलाफ गोवध अधिनियम में की गई कार्रवाई।
  • 411 आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में कार्रवाई।
  • 390 आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में शिकंजा।
  • 14 आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस में कार्रवाई।
  • 481 अपराधियों पर जुआ अधिनियम में शिकंजा कसा।
  • जब्त की संपत्ति

    • 32 शराब माफिया की 73,60,21762 रुपये की संपत्ति जब्त हुई।
    • 3 प्रकरण गोकशी के जुड़े, जिनमें 1,09,20,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
    • 16 खाद्यान्न माफिया की 92,42,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
    • 2 लुटेरों की 1,58,77,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

    अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

    अपराध,  अपराधी 

  • डकैती,  44

    हत्या,  27

    हत्या का प्रयास,  4

    लूट,  106

    चोरी,  69

    नकबजनी,  28

    शराब तस्करी,  84

    गोकश,  89

    इनका कहना है

    सभी थाना प्रभारियों को शातिर, हार्डकोर व अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित करके गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई करने को कहा गया है। अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने वाले माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। 

  • -कलानिधि नैथानी, एसएसपी अलीगढ़

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0