Aligarh: हरदुआगंज में चुनावी रैली निकालने पर चार नामजद


रिपो० निखिल शर्मा 

 हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर में प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में रैली निकलने पर चार नामजद व 50-60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

जलाली चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार शाम को गस्त के दौरान हक़ीमगढ़ी गांव की पुलिया के पास पचास साठ लोग ग्राम प्रधान प्रत्याशी यासीन खान के चुनाव चिन्ह इमली के बैनर लेकर जुलूस निकाल रहे थे, जिनमें से रणवीर, प्रभुदयाल, महेश व गजेंद्र निवासी भोजपुर को पहचान लिया गया। चारों नमाजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال