अलीगढ : हरदुआगंज के इस्कॉन मंदिर के पीछे खुलेआम लग रहा जुए फड़, पूरे दिन जुआरियों का रहता है जमघट



पिछले दिनों जुआ के फड़ की वीडियो एक्स( ट्विटर) तक पहुंचने के बाद भी इस्कॉन के पीछे, काली मंदिर के पास, मंडी आदि आधा दर्जन स्थानों से जुए फड़ बंद नहीं हुए।
सूत्रों की मानें तो बीट कॉन्स्टेबल की शह पर जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थ बिक्री, अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है। महीनेदारी लेकर सॉफ्ट क्राइम व अवैध  कारोबार फलफूलने में बीट कांस्टेबल सर्वेन्द्र यादव व ड्राइवर मुकेश का नाम टॉप पर है।


नवागत थानाध्यक्ष कुलवीर सिंह का प्रथम लक्ष्य हरदुआगंज को क्राइम फ्री करना है। इसके लिए पहले अपने घर की सफाई जरूरी है। 
खास बात ये है कि वर्दी में भ्रष्ट नियति के लोगों पर फटकार असर नहीं करती। क्योंकि इनकी नीयत में खोट के साथ गलत लोगों से प्रगाढ़ सम्बन्ध होंते हैं।फटकार व अवैध कमाई बंद होते ही ये अपने ही बोस के खिलाफ ऐसे षड्यंत्र रचना(आस्तीन के सांप वाला रोल) शुरू कर देते हैं। पहले इनपर सख्ती जरूरी है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال