अलीगढ में कानून-व्यवस्था का हाल इतना ढीला हो गया है कि अब गांव का दबंग किसी सुपरमार्केट की तरह शराब की बोतल भी "सब्सक्रिप्शन प्लान" में मांगने लगे हैं। पिछले दिनों हरदुआगंज के गांव भोजपुर में असलाहधारी बदमाशों ने घर मे घुसकर चौथ मांगी थी, 2200 रुपये छीनकर फायरिंग करते भाग लिए थे। अब अलहदादपुर के कंपोजिट ठेका संचालक से चौथ मांग रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्टल ताने ठेके घुस गत ओर सेल्समैन को धमकाकर तोडफ़ोड़ कर भाग निकला।
इगलास के मनोहपुर निवासी रचित पाठक ने थाना हरदुआगंज में जो शिकायत दी है, वो पढ़कर ऐसा लगता है कि यहां पुलिस-प्रशासन नहीं, ‘दबंगई लिमिटेड’ का शासन चल रहा है।अलीगढ : हरदुआगंज में हिस्ट्रीशीटर, पिस्टल लहराते हुए ठेके में घुसा, की तोड़ फोड़, वीडियो आया सामने, हरदुआगंज में बैखौफ हैं बदमाश@aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/jeUSNIQb3q
— समाचार दर्पण लाइव ✵ (@Desk_SDLIVE) November 28, 2025
रचित पाठक की चाची श्रीमती मंदी देवी गांव अलहदादपुर में अंग्रेज़ी शराब का अधिकृत ठेका चलाती हैं। लेकिन हिस्ट्रीशीटर शौरभ ठाकुर महीनों से रोज़ाना रंगदारी के नाम पर बोतलें माँगते घूम रहा था। ठेका उनको हर दिन “फ्री में रिफिल” दे, वह अपना मौलिक अधिकार बता रहा था।
27 नवंबर की रात 8:40 बजे सेल्समैन पर हथियार तानकर ठेके में घुस गया। सेल्समैन प्रमोद कुमार को पहले घेरा, फिर रचित को गालियाँ और जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। घटना को 15 घंटे बीतने के बाद भी वो पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं ठेके सहित इलाके में दहशत व्याप्त है।
*तो क्या हिस्ट्रीशीटरों की मॉनिटरिंग नहीं कर रही पुलिस*प्रकरण मे प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) November 28, 2025
ठेका में पिस्टल लेकर घुसा शौरभ ठाकुर हरदुआगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो ठेका संचालक को फोन पर धमकी देते हुए चौथ मांग रहा था। ठेका संचालक थाने व चौकी शिकायत कर रहा था मगर पुलिस चुप रही। एसएसपी के स्पष्ट आदेश हैं कि पुलिस क्षेत्र के आदतन अपराधियों की नियमित निगरानी करेगी, मगर हरदुआगंज में ऐसा नहीं हो रहा, जिससे पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है।
