बरौठा में प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर वसूले 20 हजार, प्रधान पति व पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज



अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरौठा में मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर 20 हजार रुपये वसूले जाने का मामला अब कानूनी कार्रवाई की ज़द में आ गया है। यह मामला करीब एक महीने पहले, 10 सितंबर को सामने आया था, जब पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। अब थाना हरदुआगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान शांति देवी के पति सुभाष और पंचायत सचिव अनुपमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम बरौठा निवासी प्रेमपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि उनके पिता स्व. इन्द्रपाल सिंह विद्युत विभाग में कर्मचारी थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 1999 में हुई थी। विभाग से संबंधित कार्यों के लिए अब ऑनलाइन मृत्यु प्रमाणपत्र आवश्यक है। इस प्रमाणपत्र के लिए ग्राम प्रधान के पति सुभाष ने बीस हजार रुपये मांगे।

पीड़ित का आरोप है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने पत्नी के कानों के कुंडल और मंगलसूत्र गिरवी रखकर यह रकम दी, लेकिन प्रमाणपत्र नहीं बनवाया गया। कई बार कहने पर केवल पांच हजार रुपये लौटाए गए और शेष रकम मांगने पर धमकी दी गई।

मामले के उजागर होने के बाद परिवार ने 12 और 16 सितंबर को एसएसपी अलीगढ़ को भी शिकायती पत्र दिए थे, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। अब 21 अक्टूबर को थाना हरदुआगंज पुलिस ने सुभाष और सचिव अनुपमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال