क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पड़ोस की महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध में आए महिला के बेटे को बुरी तरह पीट डाला। उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पड़ोस की महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध में आए महिला के बेटे को बुरी तरह पीट डाला। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। हालांकि बाद में दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। मारपीट में दो अन्य लोगों को भी मामूली चोट पहुंची है। थाना क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाला युवक शुक्रवार शाम को नशे में धुत होकर अपने घर आया। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला घर के बाहर खड़ी थी। आरोप है कि युवक ने नशे में छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि महिला के बेटे का सिर फाड़ दिया। इधर, मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।