खबर का असर : मंडी जगमग, किसान व्यापारी खुश

खबर के बाद चेते मंडी अफसर

रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा की उपमंडी में  शोपीश बनी हाई मास्क लाइट जलने से मंडी जगमग हो गई, समाचार दर्पण लाइव की खबर के बाद मंडी अफसरों को लाइट की सुध ली शनिवार को ही लाइट की रिपेयरिंग की कवायद शुरू हो गई थी। धनीपुर मंडी से संबद्ध हरदुआगंज उपमंडी परिसर शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता था, खबर के बाद चेते जिम्मेदारों ने  पोल पर लगी चार हाई मास्क में एक लाइट जलवा दी, अधूरा उजाला देख लोगों ने खुशी जाहिर की है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال