बरकातपुर से तीन भैंस लूट ले गए हथियारबंद बदमाश



रिपो० निखिल शर्मा

रात एक बजे बदमाशों की फायरिंग से मचा रहा हड़कंप

हरदुआगंज के गांव बरकातपुर में बीती रात किसान प्रवीन कुमार के घेर में हथियारबन्द बदमाश घुसे, प्रवीन कुमार के जागने पर उन्हें तमंचे के बल पर बंधक बना लिया,  और तीन भैस खोलकर टाटा 407 मेटाडोर में चढ़ा ली, करीब डेढ़ दर्जन बदमाश सामने के घेर में पशु लेने घुसे इसी दौरान जगार होने पर आए ग्रामीणों पर फायर झोंकते बदमाश भाग निकले, चंगेरी गांव की ओर भागे बदमाशों का पीछा करते ग्रामीणों पर फायर व ईंट पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। सूचना के एक घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर गुस्से में ग्रामीण सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में ख़ौफ़ व्याप्त है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال