धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती नहीं दिखा कोरोना का डर


रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज: 14 अप्रैल बुधवार को अंबेडकर जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें याद किया व उनके बताए मार्ग पर चलने का निश्चय किया।
हरदुआगंज कस्बा के गांव बरोठा में अंबेडकर जयंती को काफी धूमधाम से मनाया जिसमें वर्तमान पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लेकिन किसी ने भी कोरोना के लेकर जरा भी सावधानी नहीं बरती जहां कोरोना ने प्रदेश में दोबारा दस्तक दे दी है वही सरकार भी इस इस महामारी को लेकर कड़ाई से पालन का आदेश दे रही है लेकिन चुनावी सीजन में जब अंबेडकर जयंती के दिन गांव के लोग इकट्ठे हुए तो प्रत्याशियों मे भी प्रचार करने की होड़ मच गयी। जनता पर चुनावी रोटियाँ सेकना कितना भयाभय रुप ले सकता है शायद ये नेता जी को पता नहीं,,,
और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال