बुलंदशहर | मढ़ैया फतेहपुर में रास्ते से शव ले जाने पर लगाया चेतावनी बोर्ड



रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। गांव मढ़ैया फतेहपुर के बाहर मुख्य रास्ते पर कुछ ग्रामीणों द्वारा एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। जिस पर लिखा गया है कि गांव के अंदर से होते हुए शव ले जाना सख्त मना है।

अहार क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित सिद्ध बाबा गंगा घाट व अवंतिका देवी गंगा घाट पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं, जिसमें से मढ़ैया फतेहपुर गांव के मध्य से भी एक रास्ता गंगा घाट तक पहुंचता है। इस रास्ते से 500 मीटर दूर भी एक रास्ता बना हुआ है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर शव ले जाने के लिए लोग मढै़या फतेहपुर गांव के मध्य से होकर जाते हैं। दूसरे गांव से लाए जा रहे शवों को लेकर ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बन सकता है। इसलिए कुछ ग्रामीणों ने गांव से बाहर एक चेतावनी बोर्ड लगा दिया और उस पर लिख दिया कि गांव के अंदर से शव ले जाना सख्त मना है। कुछ ग्रामीणों से इस बाबत बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस समय कोरोना महामारी चल रही है इससे ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। किसी को गांव में आने से नहीं रोक सकते। यह चेतावनी बोर्ड दूसरे रास्ते को दर्शाने के लिए लगाया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0