बुलंदशहर | सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में पति को शराब पिलाकर पत्नी से छेड़छाड़

 

रिपो० ललित चौधरी

सिकंदराबाद में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने गांव के छह लोगों पर पति को शराब पिलाकर सोते समय उसके साथ छेड़छाड़ कर घर से दस हजार की नगदी ले जाने का आरोप लगाया है। गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव के कुछ लोग आए दिन उसके पति को शराब पिलाते है। घर से जबरन रुपये मंगवाते है। गुरुवार की देर शाम आरोपित पति को शराब के नशे में घर लेकर पहुंचे। जबकि वह सो रही थी। आरोप है कि आरोपितों ने सोते समय उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपित घर के सामान के लिए अलमारी में रखे दस हजार रुपये भी ले गए। पीड़िता ने छह आरोपियों को नामजद करते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال