रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर निवासी प्लॉट पर दावेदारी के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल वृद्ध ने बृहस्पतिवार की रात उपचार के दौरन दम तोड़ दिया।
जलाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर में छत्रपाल सिंह व नृसिंहपाल पड़ोसी हैं, इन दिनों नृसिंहपाल के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है, छत्रपाल सिंह पक्ष का आरोप की उनके हिस्से के प्लाट पर रात में दीवार लगा दी गई, और गुरूवार सुबह को प्लाट में मिट्टी का भराव करने लगे, भराव का विरोध दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व पथराव हुआ जिसमें एक पक्ष से वीरेंद्र सिंह, बंटी, रईसपाल उनकी मां कपूरी देवी घायल हुए तो दूसरे पक्ष के राजवीर व नृसिंहपाल सिंह घायल हुए पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परिक्षण के लिए भेज, नरसिंहपाल सिंह के सिर में चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां रात को उपचार दौरान उनकी मौत हो गई, एसओ राम वकील ने बताया कि दोनों की ओर से तहरीर मिली थी जिनमें, शुक्रवार सुबह राजवीर की तहरीर पर मुकेश, बंटी, कल्लू, वीपी सिंह, सुभाष व बॉबी को नामजद किया गया तो दूसरी ओर से बंटी की तहरीर पर नृसिंहपाल, राजवीर फौजी, नेमसिंह, संदीप व जीतू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा तरमीम किया जाएगा।