बुलंदशहर | जुआ खेलने के आरोप में तीन गिरफ्तार

 रिपो० ललित चौधरी

गुलावठी। पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से पांच सौ रूपये की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपित उस्मान व फईमुद्दीन निवासी मोहल्ला शराफतुल्ला तथा रिजवान निवासी मोहल्ला फजरूल्ला थाना गुलावठी है। जो मोहल्ला भीमनगर में बनी पानी की टंकी के पास बाग में जुआ खेल रहे थे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال