बुलंदशहर| करोना के नियम तार - तार नाकाम दिखी पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

 

रिपो० ललित चौधरी

शिकारपुर के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर ग्राहकों की लम्बी लाइन और अंदर परिसर मे उमड़ी भीड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है। पुलिस भी मौजूदा हालातों की गम्भीरता को ना समझते हुए मौन है। जहाँ एक ओर सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों  का पालन कड़ाई से कराने के आदेश हैं, तो वहीं भीड़ का सबब ये था कि ना तो लोग मास्क पहने हुए थे ना ही 2 गज की दूरी थी। बैंक पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिये ना तो कोई पुलिस कर्मी नजर आया और ना ही कोई बैंक कर्मचारी। जबकि बैंक से शिकारपुर कोतवाली की दूरी करीब 200 मीटर है फ़िर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال