बुलंदशहर | चौकीदार को बंधक बना लाखों का माल ले उडे चोर

रिपो० ललित चौधरी 

बुलंदशहर: गुलावठी में सिकंदराबाद रोड पर गांव औरंगाबाद अहीर में स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। चोरों ने फैक्ट्री की खिड़की तोड़कर इंवेटर, बैटरे, दो सौ किलो तार, लैपटाप, स्टेपलाइजर आदि सामान चोरी कर ले गए। पीडित अंकित यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال