अलीगढ़ | दो सगी बहनें लापता, गांव के ही युवकों पर अपहरण का आरोप

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव से चार दिन पहले दो सगी बहनें लापता हो गई, तलाश में जुटे पिता ने गांव के ही युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

कस्बा के निकट  गांव निवासी युवक ने बताया कि वह सब्जी बेचकर परिवार पालता है, तीन मई को घर पर बेटियों को छोड़कर वह पत्नी के साथ अलीगढ़ गया था। लौटकर आया तो  14 वर्ष व 16 वर्ष उम्र की दोनों बहनें लापता थी।तलाश करने के दौरान पता चला कि दोनों बेटियों को गांव के ही युवक ले गए है, पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटियों को तलाशने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال