बुलंदशहर | खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में किसान की पीट पीट कर हत्या

रिपो० ललित चौधरी

 बुलंदशहर : अगौता थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर टांडा में खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर किसान की निर्मम तरीके से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 बुधवार की शाम को धनसिंह 50 वर्ष पुत्र राम प्रसाद की ट्युवल से गाँव के ही होराम सिंह के पांच बेटों मे चौथे नम्बर का बेटा हरिकिशन पाइप डालकर अपने खेत मे पानी लगा रहा था  जहाँ हरिकिशन का बडा भाई प्रभुदयाल आया और पाइप पर बाइक चढ़ा दी धन सिंह ने इस बात का विरोध किया तो दोनो में कहासुनी हो गयी। ट्युवल बन्द कर लौट रहे धनसिंह को दयाराम, पप्पू, प्रभुदयाल, महेन्द्री, मंजू ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर गम्भीर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आये  बेटे इन्द्रपाल व पडोसी डालचंद  पर भी उक्त लोग हमलावर हो गये। जिससे इन्द्रपाल और डालचंद को भी गम्भीर चोटें आयीं। थोडी देर बाद गम्भीर रूप से घायल धन सिंह को परिजन सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ धन सिंह को उपचार ना मिलने पर दुसरे दिन प्राइवेट डॉक्टर से दवा लेकर घर लौट आये। तबियत मे कोई सुधार ना आने पर अस्पताल ले जाते समय धन सिंह की मृत्यु हो गयी। 

थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि तहरीर मिली थी जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दयाराम पुत्र प्रभुदयाल , प्रभु दयाल पुत्र होराम सिंह, पप्पू पुत्र प्रभु दयाल, महेंद्री पत्नी प्रभु दयाल और मंजू पत्नी दयाराम सभी को जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0