नोएडा | दुकानदार उड़ा रहे लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां, पुलिस प्रशासन मौन

 


रिपो० पूनम

नोएडा : शारीरिक दूरी को नजर अंदाज कर लोग खरीदारी में मशगूल हो जा रहे हैं। एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी कही नहीं दिख रही है। ग्राहक मास्क जरूर पहने रहते है लेकिन दुकानदार का मास्क फेस की जगह गले में लटकता रहता है। इस पर पुलिस की ढील से माहौल भयावह हो सकता है जहाँ सरकार ने आदेश दिये हैं की 11 बजे तक दुकानों को खोला जाए वहीं बड़ी दुकानों से लेकर गलियों की छोटी दुकानें सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रही हैं।

सूरजपुर चौकी के पास ये दुकानें नियमों को तार तार करती नजर आ जायेगीं।

जो पूरे दिन तो खुलती ही है लोगों की भीड़ भी जुड़ी रहती हैं। पुलिस की ये लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال