हरदुआगंज | समाजसेवी किशनलाल शर्मा का निधन

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज कस्बा के समाजसेवी कांग्रेस नेता किशनलाल शर्मा 65 वर्ष का निधन हो गया, पैर में चोट लगने के कारण वह बीते साल से अस्वस्थ चल रहे थे, शुक्रवार शाम को घर पर अंतिम सांस ली। मृदु भाषी किशनलाल शर्मा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष थे, नगर के हर धार्मिक आयोजन के मंच पर मधुर मुस्कान के साथ सरलता से स्नेहिक अविवादन के साथ  जन-जुड़ाव की कला श्री शर्मा जी की पहचान रही, उनके निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल, राजेश यादव, राजेश मित्तल ने शोक व्यक्त किया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال