बुलंदशहर करंट लगने से संविदा कर्मी की हुई मौत, चार घंटे तक खंबे पर शव लटका रहा


रिपो० ललित चौधरी


बुलंदशहर , क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में शटडाउन लेकर 11 हजार की लाइन में फाल्ट ठीक करते समय अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। इससे संविदाकर्मी की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। शव उतारने को लेकर ग्रामीणों की पुलिस से हाथापाई की नौबत आ गई। करीब चार घंटे बाद अधिकारियों और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को खंभे से उतारने दिया।

गांव मूढ़ी बकापुर निवासी सतीश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी मूढ़ी बकापुर बिजलीघर पर संविदाकर्मी था। बुधवार रात 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने के कारण उसने बिजलीघर को फोन करके शटडाउन ले लिया। आरोप है कि वहां मौजूद एसएसओ ने लाइन को चालू कर दिया। लाइन में करंट आने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही बिजलीघर का पूरा स्टाफ औरंगाबाद नगर की लाइन काटकर बिजलीघर पर ताला जड़कर भाग खड़ा हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बिजलीघर पर ताला लटका देख ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई का प्रयास किया। रात करीब 10 बजे एक्सईएन जितेंद्र मौके पर पहुंचे। जितेंद्र ने रस्सी मंगवाकर शव को उतरवाने का प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों का कहना था कि मुआवजा मिलने पर शव को उतारा जाएगा। इस बीच रालोद के पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह लोधी आ गए और एडीएम प्रशासन से फोन पर मुआवजा की बात की। रात 11 बजे अनूपशहर विधायक संजय शर्मा और सीओ सिटी संग्राम सिंह भी पहुंच गए। एक्सईएन ने विभाग की ओर से पांच लाख रुपये मृतक की पत्नी को देने की बात कही। साथ ही तहसीलदार ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख की सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिया। अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मृतक की दो लड़कियों को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की। तब जाकर ग्रामीणों ने रात 12 बजे शव खंभे से उतरने दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी के बयान पर भड़के ग्रामीण

लखावटी चौकी प्रभारी सुनील मिश्रा ने ग्रामीणों पर तंज कस दिया कि ये राजनीति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई। चौकी प्रभारी ने वहां से हटने में ही अपनी गनीमत समझी।

एसडीओ नहीं उठाते फोन, दलालों का रहता है जमावड़ा

ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीओ को कई बार काल की गई, लेकिन एसडीओ ने फोन नहीं उठाया। एसडीओ बंगले से ही खबर लेते रहे। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान का आरोप है कि बिजलीघर में दलालों का जमावड़ा रहता है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0