अलीगढ़ | जहरीली शराब कांड पर राजनीति निंदनीय : प्रियंका सिंह



डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवार की मदद के लिए आगे आने के बजाय राजनीति करने व कानून की लचर व्यवस्था पर समाजसेवी प्रियंका सिंह जादौन ने कड़े शब्दों आक्रोश व्यक्त किया है।

हरदुआगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी रहीं प्रियंका सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच माफिया तंत्र को संरक्षण मिला है। जिससे शराब माफिया, भू-माफिया, हत्यारे, बलात्कारी बेखौफ हैं, जनता खुद को बेसहारा व मजबूर महसूस कर रही है, ऐसे में जनप्रतिनिधि को दोषी माफिया व पूंजीपतियों के हिमायती बनकर राजनीति करने के बजाय जहरीली शराब से जान गंवाने वालों के साथ खड़े होना चाहिए था मगर वो जिलाधिकारी व प्रशासन की कार्रवाई पर उंगली उठा रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। प्रियंका सिंह ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि बिना दबाव के शराब माफिया गुट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर नजीर पेश करें जिससे माफिया भविष्य निर्दोषों की जान से खिलवाड़ करने से डरें।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال