बुलंदशहर।खानपुर क्षेत्र के गांव पीरपुर में ग्रामीणों ने एक सांड को गहरे गड्ढे रेस्कु कर बाहर निकाला।

 

ब्यूरो ललित चौधरी

खानपुर थाना क्षेत्र के गांव पीरपुर में मंगलवार की सुबह गांव में एक सांड गहरे गड्ढे में गिर पड़ा, राहगीरों के चलते निगाह पड़ी तो उन्होंने सांड के गड्ढे में गिरने की सूचना आस पास के लोगों को दी।

 

 सूचना मिलने पर गांव के युवा और भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर उस जगह पर पहुंचे तो देखा कि एक सांड रोड किनारे

लगभग 6 से 7 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा है, युवाओं ने गांव से एक बड़ा रस्सा मंगा कर 1 घंटे की मशक्कत के बाद रस्से की सहायता से रेस्कू कर सांड को गड्ढे से बाहर निकाल कर पानी पिलाया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال