बुलंदशहर।खुर्जा में गृह क्लेश मे एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान

 

ब्यूरो ललित चौधरी

गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया,पुलिस का कहना है कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।  

बुलंदशहर। खुर्जा में गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी 33 वर्षीय युवक की स्वजन से मंगलवार को कोई बात हो गई। जिससे नाराज होकर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद पंखे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। जिसकी जानकारी होने पर स्वजन बिलख उठे। आननफानन में उन्होंने शव को पंखे से उतारा और उसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना पुलिस जानकारी होने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर मामले में तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال