बुलंदशहर।शिकारपुर प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई 80 बीघा भूमि

 

रिपो० ललित चौधरी

शिकारपुर तहसील के गांव डोमला हसनगढ़ गांव में तहसीलदार व तहसील प्रशासन के द्वारा 80 बीघा दबंगों ने अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि शुक्रवार को कब्जा मुक्त कराई गई।

शिकारपुर तहसीलदार हीरालाल सैनी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने ग्राम डोमला हसनगढ़ में अभियान चलाकर ग्राम समाज 80 बीघा भूमि मुक्त कराई इस भूमि पर काफी दिनों से दबंगों ने कब्जा कर रखा था तहसील प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जों को खत्म कर दिया।

गाटा संख्या 17 पोखर रकवा लगभग 12 बीघा पर ग्राम प्रधान को उस भूमि पर खुदाई कराकर तालाब के रूप में विकसित कराने का तहसीलदार ने आदेश दिया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال