अलीगढ़ | हरदुआगंज के बैरामगढ़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

 


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बैरामगढ़ी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की खातिर हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव बडरका के मूल निवासी प्रमोद राघव एक दशक से गांव बैरामगढ़ी में रह रहे थे। नौ वर्ष पूर्व उनके बेटे नितेश राघव की शादी हरदुआगंज के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी भाकियू नेता सुभाष चौहान की बेटी ममता के साथ हुई थी। पिता सुभाष चौहान ने बताया कि बीते कई वर्ष से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी का उत्पीडऩ करते रहे थे। शनिवार सुबह जब वह पहुंचे थे जब ममता 27 वर्ष का शव आंगन में पड़ा था, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चल पाएगी, अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। 

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال