अलीगढ़ | बरला से लापता वृद्धा का शव जलाली में मिला

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : बरला थाना क्षेत्र के गांव नोसा से बुधवार को लापता हुई वृद्धा का शव हरदुआगंज के कस्बा जलाली के निकट मिलने सनसनी मची रही। 

नोसा निवासी विमलेश देवी 67 वर्ष  पत्नी  जीवाराम बुधवार को लापता हुई थीं, उनके बेटे विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को एक बजे के करीब उनकी मां घर से बिना कुछ बताए निकली थी, शाम तक तलाश करने पर उनका पता नहीं चला, तो थाने पहुंचकर गुमसुदगी दर्ज कराई थी, वहीं गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों ने जलाली के जंगल औसाफ़अली के निकट भट्टे के पास वृद्धा का शव पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी मच गई, खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा, जानकारी पाकर नोसा गांव से पहुंचे विनोद ने वृद्धा की पहचान लापता मां विमलेश देवी के रूप में की है, वहीं मौत की वजह स्पष्ट न होने से पुलिस दूसरी जगह से शव लाकर डाले जाने के दृष्टिगत जांच में जुटी है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال