हरदुआगंज क्षेत्र के गाँव कोंडरा में हुआ वैक्सिनेशन, 200 लोंगो के लगा टीका

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा में गुरुवार को वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया, जिसमे 18+ व 45+ लोगो का टीकाकरण हुआ।

वार्ड नं 30 के बीडीसी गुलशन कुमार ने बताया कि गांव के युवाओं ने वैक्सिनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसके चलते 200 लोगों को वैक्सीन लगी है जब तक समस्त ग्रामवासियों का टीकाकरण पूर्ण नही हो जाता तब तक कैम्प जारी रहेगा।

साथ ही ग्राम प्रधान पिंकी देवी ने संक्रमण के घटते क्रम में लोगों से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की।

इस मौके पर समस्त स्वास्थ विभाग की टीम – अनिता (B.H.W), जितेंद्र कौर(B.H.W), बेबी यादव(B.H.W), पुष्पा चौधरी(आशा),कल्पना देवी(आशा),संतोष (आंगनवाड़ी),पिंकी देवी (प्रधान जी),गुलशन कुमार(बी.डी.सी),राहुल कुमार, रिंकू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال