अलीगढ़ | हरदुआगंज के ढसन्ना में पानी विवाद में युवक को पीटा, पुलिस पर फैसले का दबाव बनाने का आरोप

रिपो० निखिल शर्मा

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव ढसन्ना में बंबा के पानी से सिंचाई करने के विवाद में दबंगो ने जमकर पीटा, मामले में दो दिन बाद भी मुकदमा न लिखे जाने पर मामले की शिकायत एसएसपी से  की गई है।

 गाँव ढसन्ना निवासी प्रताप सिंह ने  बताया है कि उनका बेटा भगवान सिंह उर्फ़ भल्ली मंगलवार को बंबा के पानी से खेत की सिंचाई कर रहा था, तभी वहां पहुंचे पड़ोसी खेत मालिक ने अपना खेत पहले भरने की बात कही प्रताप सिंह का कहना है कि वह उसकी नाली से फर्जी कुलावा बनाकर अपने खेत में पानी ले जाना चाह रहा था जिसके लिए भगवान सिंह द्वारा मना करने पर आरोपित ने अपने तीन बेटों को बुलाकर भगवान सिंह को पकड़कर लाठी डंडा व फावड़े के बेंट से बुरी तरह से पीटा,और मरणासन्न अवस्था में छोड़ गए, 

 स्वजनउसे गंभीर हालत में थाने लाये जहां से डॉक्टरी परिक्षण के लिए भेजा गया। भगवान सिंह के हाथ व पैरों में फ्रेक्चर हो गया, जो नाजुक हालत में हैं, उसी दिन थाने में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया आरोप है हल्का प्रभारी दारोगा ने फैसले का दवाब बनाते हुए घर जाकर इलाज से जुड़े ले आए और एक आरोपित पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी, पीड़ितों द्वारा मुकदमे की मांग करने पर थाने से फटकार दिया, मामले की शिकायत डीजीपी व पुलिस कप्तान से करते हुए न्याय की मांग की है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0