अलीगढ़ | हरदुआगंज में आरएसएस प्रचारक के पैर छुए और जेब से निकाल ले गए 23 हजार नगदी

 
सरेबाजार चोरी की वारदात को चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा सक्रियता न दिखाने पर शुक्रवार को हिंदुवादी नेता रामकुमार आर्य आदि लोग एसओ रामवकील सिंह से मिलने पहुंचे जहां एसओ घटना से अनिभिज्ञ थे, कस्बा इंचार्ज ने घटना की जानकारी एसओ को नहीं दी थी

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : बदलते परिवेश में शातिर चोर चोरी की वारदात करने के नए-नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं, गुरूवार को हरदुआगंज के आरएसएस प्रचारक भी ऐसे ही शातिरों के शिकार हो गए, बाजार से गुजरते वक्त दो युवकों ने उन्हें रोककर पैर छूते हुए कुशलक्षेम पूछी और जेब से 23 हजार रुपये निकालकर चंपत हो गए, पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

हरदुआगंज के बुढ़ासी रोड पर रहने वाले आरएसएस प्रचारक भानु सिंह उर्फ ख्यालीराम ने बताया कि गुरूवार दोपहर को वह घर जा रहे थे, जवाहर चौक बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने पहले उनकी बाइक को धक्का दिया, जिसे अनदेखा करते हुए ख्यालीराम आगे बढ़ गए, पीछे चल रहे युवकों ने बुढ़ासी रोड पर उन्हें रोक लिया और बाइक से उतरकर मांफी मांगते हुए पैर छुकर गले से मिलते हुए पिछली जेब में रखे 23 हजार रुपये निकालकर भाग गए, घर पहुंचकर ख्यालीराम ने जेब खाली देख थाने सूचना देते हुए कस्बा प्रभारी निर्मल सिंह को तहरीर दी।

हिंदुवादियों के रोष जताने पर सक्रिय हुई पुलिस

सरेबाजार चोरी की वारदात को चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा सक्रियता न दिखाने पर शुक्रवार को हिंदुवादी नेता रामकुमार आर्य आदि लोग एसओ रामवकील सिंह से मिलने पहुंचे जहां एसओ घटना से अनिभिज्ञ थे, कस्बा इंचार्ज ने घटना की जानकारी एसओ को नहीं दी थी, गुस्सा जाहिर करने पर सक्रिय हुई पुलिस ने बाजार में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें युवक खयालीराम को पीछा करते दिख रहे है, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों को पहचान कराने में जुटी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال