अलीगढ़ | हरदुआगंज के सपेरा भानपुर में धर्मांतरण कराने का आरोप

डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव सपेरा-भानपुर के एक घर में ईसाई धर्म की सभा जुडऩे पर ग्रामीणों ने धर्मान्तरण कराने की आशंका जताते हुए थाने में सूचना देने पर सनसनी मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ा
सपेराभानपुर निवासी अनुसूचित जाति के युवक के घर पर गुरूवार को ईसाई धर्म की सभा का आयोजन हो रहा था, जिसमें ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग भी शामिल हुए थे, इसी दौरान ग्राम प्रधान ने मतांन्तरण एवं धर्मपरिवर्तन कराने की आशंका जताते हुए थाने सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को थाने ले आई, एसएसआई आदित्य शंकर तिवारी ने बताया कि पूछताछ में एक व्यक्ति ने तीन साल पहले ईसाई धर्म अपनाने की बात कही, जो पादरी है, उसके परिवार व जाति के कई अन्य लोग भी ईसाई धर्म अपना चुके हैं, उन्हें आइंदा परमीशन लेकर ही सभा अथवा आयोजन करने की हिदायत दी गई है।
और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال