अलीगढ़ | हरदुआगंज क्षेत्र के बुढासी में धर्मपरिवर्तन का दुस्साहस, युवती पर साथ चलने का दबाव बना रहे दबंग ने शादी के एक साल बाद भी नहीं छोड़ा पीछा

  • विधवा मां ने लगाई सुरक्षा की गुहार

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ में दो साल पहले पति की मौत के बाद मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रही विधवा को बेटी की आबरू बचाना मुश्किल हो गया, जवान बेटी पर बुरी नजर रख रहे गैर समुदाय के दबंग उसे उठा ले जाने की धमकी देने लगा तो विधवा ने बेटी का विवाह करके समझा कि अब दबंग से छुटकारा मिल गया। मगर विवाह के एक साल बाद भी उसने युवती को पीछा नहीं छोड़ा अब पति को मारकर उठा ले जाने की धमकी के बाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र का है, यहां की बुढ़ासी चौकी अंर्तगत मुस्लिम बाहुल्य गांव में अनुसूचित जाति के चंद परिवार ही रहते हैं, हरदुआगंज थाने पहुंची महिला के मुताबिक दो साल पहले पति की मौत के बाद उसपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई, वह मजदूरी को जाने लगी, इसी दौरान उसकी बड़ी बेटी पर गैर विशेष का युवक बुरी नजर रखने लगा, बीते साल एक दिन शौच को गई बेटी को खेत में दबोचकर साथ चलने का दबाव बनाया, मना करने पर तमंचा तानकर उठा ले जाने की धमकी दी, युवती के घर बताने पर डरी सहमी विधवा ने बीते साल आनन फानन बेटी का विवाह कर दिया, मगर दबंग हरदुआगंज की तालानगरी चौकी अंर्तगत गांव में ब्याही बेटी की ससुराल तक पहुंच गया, उसके पति व देवर का फोन नंबर लेकर चाचा बनकर विवाहिता से बात कराने को कहने लगा और पति को छोड़ उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा, उसकी गर्ववती बेटी को डरी सहमी व गुमसुम देख ससुरालीजनों के प्यार से पूछने पर उसने वाक्या बताया तो दुस्साहस पर हैरान रह गए, वहीं तीन अगस्त मंगलवार उसके देवर के फोन पर फिर से दबंग ने फोन कर विवाहिता ने बात कराने को कहा, देवर द्वारा फटकारने पर वह पूरे परिवार को मारकर विवाहिता को उठा ले जाने की धमकी देने लगा, मंगलवार को बेटी दामाद के थाने पहुंची विधवा ने तहरीर व धमकी की ऑडियो रिकोर्डिंग देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदुवादियों ने की मुकदमे की मांग

समुदाय विशेष के युवक द्वारा युवती पर जबरन साथ चलने का दबाव व शादी के बाद भी उसका पीछा करने पर देवर को खुलेआम जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल होने पर हिंदुवादियों में रोष रहा, विहिप नेता रामकुमार आर्य ने कहा कि ये जबरन धर्मपरिवर्तन कराने का मामला है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल न भेजा तो थाने का घेराव करेेंगे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0