बुलंदशहर। पुलिस ने तीन शातिर चोर दबोचे, भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : बीबी नगर पुलिस टीम ने गांव ढकौली नहर के पुल से ब्रहस्तिवार की दोपहर 12:30 बजे तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस चाकू व कार और दो इनवर्टर की बरामद की।

थाना बीबी नगर उप निरीक्षक सतीश चन्द्र के मुताबिक वह अपनी टीम के साथ सूचना पर तलाश कर रहे थे , पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांव ढकौली नहर के पुल से तीनों आरोपियों घेराबंदी कर दबोच लिया।

पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम अंकुर पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली, अमित कुमार पुत्र दीपक वर्मा निवासी मोहल्ला सुनारों वाली गली थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली , शिवम वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी किराए के मकान मोहल्ला राजनगर यमुनापुरम थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर बताया है। तीनों आरोपियों पर 9 मुकदमा दर्ज है जिनमे 6 अंकुर पर,3 अमित पर,3 शिवम पर थाना बीबी नगर में दर्ज हैं।

पुलिस ने एक कि्वड कार UP 13BH 3008 ,एक तमंचे 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व दो नायजायज चाकू,चोरी की 14 छोटी-बड़ी बैटरी और 5 हजार रूपये नगदी मौके से बरामद किए हैं।

आपको बता दे की बीते दिनों 15 मई की रात को वादी राजकुमार पुत्र महेश शर्मा निवासी थाना व कस्बा बीबीनगर बुलंदशहर की बीबी नगर कस्बा में स्थित कमल कुनाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है जिसका ताला तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर , सोलर प्लेट, पंखे, 03 तार के बंडल और नगदी की चोरी हुई थी जिसका बीबी नगर पर मुकदमा दर्ज है।

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कर व सामान बरामद कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0