बुलंदशहर। चोला चौकी को मिला नए थाने का दर्जा, एडीजी राजीव कुमार सभरवाल ने किया उद्घाटन

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। काफी प्रयासों के बाद आखिर शासन के निर्देशों पर चोला चौकी को जनपद के नए थाने का दर्जा मिल गया। एडीजी राजीव कुमार सभरवाल ने विधिवत थाने के नए परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि अपराध को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में जनपद पुलिस सख्ती से जुटी है। नए थाने से क्षेत्र में जहां अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा, वहीं आसपास के गांवों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो सकेगी।

जनपद में एक ओर थाने की सौगात पूरी हुई। शासन के निर्देश पर चोला चौकी को नए थाने का दर्जा मिला था। सोमवार को चोला थाने का मुख्य अतिथि एडीजी राजीव कुमार सभरवाल ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि आइजी प्रवीण कुमार ने परिसर में छायादार व फलदार पौधे रोपे और परिसर में चल रहे निर्माण व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आइजी प्रवीण कुमार ने निर्देश दिया कि गांवों में छोटे-छोटे विवाद भी कभी बड़ा रूप ले लेते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में लापरवाही न बरती जाए। थाना स्तर नहीं बल्कि जनपद स्तरीय अधिकारी भी इसको लेकर सचेत रहे। उन्होंने चौकी पर पूर्व में जितने भी पुराने वाहन खड़े हैं, उनका निस्तारण कर हटवाने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व एडीजी व आईजी की अगुवानी डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार ने की। परिसर में दोनों अधिकारियों को सलामी दी गई। मौके पर एसडीएम रविशंकर सिंह, सीओ नम्रता श्रीवास्तव समेत दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।

पांच वर्ष पहले मिली थी स्वीकृति

सिकंदराबाद व बुलंदशहर के बीच फंसे चोला क्षेत्र के गांवों की बढ़ती समस्याओं को लेकर शासन द्वारा वर्ष 2017 में चौकी को नया थाने का प्रस्ताव पास किया था। इसके लिए करीब 19 करोड़ की धनराशि का स्टीमेट बना था। चरणों में चल रहे निर्माण के तहत थाने में नए परिसर, कार्यालय रूम, कंप्यूटर रूम आदि का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि पुलिस कर्मियों के आवास, नए बैरंग का निर्माण अभी जारी है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक चोला थाना सिकंदराबाद सीओ सर्किल में रहेगा। नए थाने में चालीस गांव है। खुर्जा क्षेत्र के कुछ गांव भी थाने में शामिल किए जाएंगे। थाने में उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, कंप्यूटर आपरेटर, कांस्टेबल समेत 35 का स्टाफ गया है। थाने में ही अब सीधे एफआईआर दर्ज होगी और थाने से सभी मामलों का निस्तारण होगा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال