बुलंदशहर। पत्नी के नम्बर को कॉल गर्ल लिखकर पति और देवर ने सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

 

ब्यूरो ललित चौधरी

थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता के पति व उसके देवर ने पीड़िता के मोबाइल नंबर पर कॉल गर्ल लिखकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नरसेना थाना क्षेत्र के गेसूपुर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी युवक के साथ हुई थी।

पीड़िता का दहेज व उत्पीड़न का एक मुकदमा आरोपियों से न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि विवाहिता के पति व देवर ने मोबाइल नंबर इंटरनेट पर कॉल गर्ल के नाम से लिखकर वायरल कर दिया। तभी से पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज व कॉल आ रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال