बुलंदशहर।मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे तीन शातिर लुटेरे, भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : पुलिस व स्वाट टीम ने गांव इनायतपुर के पास मंगलवार की देर रात हल्की मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस चाकू व कार बरामद की।

थाना ककोड़ प्रभारी निरीक्षक राजीव सक्सेना के मुताबिक वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी ने सूचना दी थाना ककोड़ क्षेत्र में रात के समय मे लूट करने वाले बदमाश कोई बड़ी लूट करने के लिए खुर्जा की तरफ से झाझर की तरफ जाने वाले हैं। दोनों टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांव इनायतपुर के पास घेराबंदी कर दबोच लिया।

पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र मूलचंद निवासी अहमदगढ़ थाना अहमदगढ़ गुड्डू उर्फ मनोज पुत्र थान सिंह, संजू उर्फ संजय पुत्र चंद्रपाल निवासी दरावर थाना अहार जिला बुलंदशहर बताया है। तीनों लुटेरों पर 50 से ज्यदा मुकदमा दर्ज है।

लुटेरों से बरामद किया गया सामान:-

पुलिस ने एक सेंट्रो कार DL 3CQ 6674 , दो तमंचे 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस और एक नायजायज चाकू मौके से बरामद किए हैं।

पुलिस ने एक कूलर , एक एसी, एक फ्रिज,तीन इनवर्टर - दो बेट्रा, 2 सीलिंग फैन, एक टाटा मैजिक UP 13 AT 6548 और भी अन्य सामान जहांगीरपुर के इथोंस पब्लिक स्कूल से व अन्य जगहों से बरामदगी की है।

गिरफ्तार करने वाली टीम :-

तीनों आरोपियों को थाना प्रभारी राजेश सक्सेना ,चौकी प्रभारी उ० नि० अशोक कुमार व स्वाट टीम से प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी , निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड, उ ० नि० धीरज राठी, उ०नि० हरीश कुमार आदि ने गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ककोड़ राजेश सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार कर व सामान बरामद कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0