बुलंदशहर। आरा मशीन संचालक से रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित

 

ब्यूरो ललित चौधरी

स्याना क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा आरा मशीन संचालक से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रारंभिक जांच के आधार पर सिपाही को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में थाना स्याना पर नियुक्त सिपाही अमित कौशिक द्वारा एक व्यक्ति, जिसे आरा मशीन संचालक बताया जा रहा है, उससे रुपये लिए जा रहे हैं। वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी ने सीओ स्याना अलका सिंह को जांच सौंपी।

एसएसपी ने बताया कि सीओ स्याना की प्राथमिक जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने एवं आमजन में पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में सिपाही अमित कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال