ब्यूरो ललित चौधरी
सिकंदराबाद नगर के दादरी गेट चौकी पर रात के समय पुलिस वाहनों को रोककर अवैध वसूली करती है। एक युवक ने पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली करते हुए वीडियो बना ली और वायरल कर दी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हैड कांस्टेबल, सिपाही को निलंबित कर दिया है। जबकि लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
सिकंदराबाद के मुख्य बाजार में स्थित दादरी गेट पुलिस चौकी के नजदीक पुलिस ने बेरिकेडिग लगाकर वाहनों की चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान हैड कांस्टेबल राम कुमार और सिपाही पंकज कुमार वाहन स्वामियों से अवैध वसूली करने में जुटे थे। इसी दौरान किसी ने अवैध वसूली की वीडियो बनाकर व्हाट्सअप पर वीडियो वायरल कर दी।
इसका संज्ञान लेकर एसएसपी संतोष कुमार ने राम कुमार और पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि निगरानी रखने में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी दरोगा कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि वीडियो काफी दूर से बनाई गई है। जांच में दोनों सिपाहियों के नाम उजागर हुए हैं। मामले की जांच सीओ स्याना को सौंपी गई है।
Tags
बुलंदशहर
