अलीगढ़ | जलाली में तमंचे की नोंक पर व्यापारी से लूट

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : पनेठी-जलाली रोड पर अलहदादपुर के निकट शुक्रवार रात क़रीब आठ बजे बाइक सवार दो बदमाश जलाली के एक किराना व्यापारी को लूट कर फरार हो गए। घटना के वक्त चंद कदम पर खड़ी पुलिस तमाशबीन बनी रही।

जलाली कस्बे के मोहल्ला नसीर निवासी कपिल अग्रवाल शुक्रवार शाम करीब 8:00 बजे अलीगढ़ से जलाली वापस लौट रहे थे मोपेड पर उनकी माता सीमा अग्रवाल भी साथ थी, जैसे ही अलअदादपुर गेट के निकट पहुंचे तभी 20 कदम पहले पीछे से आए अपाचे सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया तथा तमंचा तान ते हुए जेब में रखे मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गए 20 कदम दूर खड़ी लेपर्ड से उन्होंने मदद मांगते हुए घटना के बारे में अवगत कराया आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद लेपर्ड टीम वापस अलीगढ़ की ओर लौट गई इस संबंध में कपिल अग्रवाल ने जलाली चौकी पहुंचकर कस्बा इंचार्ज को अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है वही बीते 20 दिनों में लूट की यह तीसरी घटना है जिसको लेकर व्यापारियों में रोष है

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال