डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना क्वार्सी क्षेत्र के मनसरोवर कालोनी स्थित पार्क के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से पिस्टल दिखाकर 1.68 लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में खलबली मच गई पुलिस घटना की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
स्कूटी से बैक जा रहे थे रुपये जमा करने
मानसरोवर कालोनी निवासी नीरज सैनी जिओ कंपनी के जिला डिस्ट्रीब्यूटर हैं। सोमवार करीब 12 बजे घर पर स्कूटी पर बैग लेकर बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही पार्क के पास पहुंचे वहां पहले से ही खड़े दो बाइक सवार युवकों ने नीरज सैनी को रोक लिया। आरोप है कि पिस्टल दिखाते हुए बदमाश स्कूटी पर टंगे बैग को लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बैग में 1.68 लाख रुपये रखते हुए थे। बदमाशों के भागने पर नीरज सैनी ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने भी भाग रहे बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका।
घटना के बाद इलाके में खलबली
घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई। पुलिस भागे बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा।