अलीगढ़ | वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय एसपी प्रेमी जी की माता जी का निधन

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बे निवासी वरिष्ठ पत्रकार एसपी प्रेमी जी की माता जी भगवान देवी का निधन मंगलवार की सुबह हो गया, वे करीब 90 वर्ष की थीं। बीते दिनों से वह बीमार चल रही थी, मंगलवार सुबह उन्होंने निज निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक छा गया। कस्बे के पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। माता जी ने भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ा है। 

बता दें बीते वर्ष दो सितंबर को खराब स्वास्थ्य के चलते वरिष्ठ पत्रकार एसपी प्रेमी जी का निधन हो गया था।

इस दौरान उनके पुत्र डोरीलाल, रामस्वरूप, सुम्मेर सिंह, नाती पत्रकार विवेक प्रेमी(अलीगढ़ मीडिया.कॉम), भूपेंद्र कुमार(कन्हिया), पत्रकार करन चौधरी(दैनिक जागरण), पत्रकार संतोष शर्मा(हिन्दुस्तान), पत्रकार लाखन सिंह(अलीगढ़ मीडिया.कॉम) पत्रकार जितेंद्र शर्मा(अमर उजाला) आदि लोग मौजूद रहे

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال