अलीगढ़ में प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

खुशबू | फाइल फोटो


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : कस्बा खैर में पलवल रोड स्थित देवांश हेल्थ केयर सेंटर में गुरुवार को गर्भवती महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। गुस्साए स्वजन ने पहुंचकर अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला को जीवित बताते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। रास्ते में ही मौत हो जाने पर कर्मचारी उसे घर छोड़ गए। कर्मचारियों ने स्वजन के साथ मारपीट भी की।

क्षेत्र के गांव बिरौला निवासी कालीचरन की पत्नी 22 वर्षीय खुशबू को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन ने देवांश हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया। आरोप है कि यहां स्वजन से 24 हजार रुपये बतौर एडवांस जमा करा लिए गए। खुशबू ने बच्चे को जन्म दिया। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि डाक्टरों ने खुशबू को हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया। एंबुलेंस के जरिए उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे। लोधा के पास पहुंचने पर मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारी शव को घर पर छोड़कर भाग आए। गुस्साए स्वजन व ग्रामीण शव लेकर अस्पताल आ गए। यहां हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्वजन महिला की मौत के लिए गलत इलाज व लापरवाही को जिम्मेदार ठहराने लगे। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने स्वजन के साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें शांत कराया। खैर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है, जांच की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी तहरीर दी गई है। पीडि़त पक्ष ने एसडीएम अंजनी कुमार सिंह व सीएमओ से भी शिकायत की है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन पर बात नहीं की जा सकी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0