बुलंदशहर। खुर्जा पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : खुर्जा पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप।  लूट के मामले को गुमशुदगी की तहरीर लेने का आरोप।

दो दिन पहले पीड़ित युवक से तमंचे के बल पर लूटा हुई थी जिसमें पीड़ित बैग आदि सामान के साथ नोएडा से कार में सवार होकर आने के दौरान लूट की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने ली बैग गुम हो जाने की तहरीर।

पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है पीड़ित पीड़ित का आरोप है कि कार सवार चार लोगों के द्वारा लूट की गया था जिसमे दस्तावेज, 2 मोबाइल और 5 हजार की नकदी थी। आपको बता दें कि यह मामला बुलन्दशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के पास का है।




और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال