रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : विधान सभा चुनाव 2022 से पहले एसएसपी ने शिकारपुर कोतवाली में तैनात एस आई तारा चन्द्र, को हटा कर उन्हें अरनिया थाने का एस आई बनाया गया।
कोतवाली परिसर में हुआ विदाई समारोह आयोजित विदाई समारोह के दौरान एस आई तारा चन्द्र हुए भावुक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने फूल माला पहना कर दी विदाई दी।
एस आई तारा चन्द्र के कार्यकाल की क्षेत्रीय लोगों ने जम कर तारीफ की और कहा कि एस आई बहुत ही मिलनसार एवं मृदुभाषी थे वह लोगों में पुलिस और जनता के बीच के मित्र थे।
Tags
बुलंदशहर