बुलंदशहर। भ्रष्टाचार में जिला पंचायत के जेई और ठेकेदार पर एफआईआर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। जिला पंचायत के अवर अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अपर मुख्य अधिकारी ने शासन के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि जेई ने पत्रावलियों के बिल ठेकेदार के घर बैठकर तैयार कराते हुए उसे टेंडर दिलाने में भी मदद की। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने शासन से शिकायत की थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंत़ुल तेवतिया की शिकायत के बाद शासन में अपर मुख्य सचिव ने अपर मुख्य अधिकारी विद्या शंकर पांडे को जेई और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। पांडे ने कोतवाली में दी तहरीर में लिखा है कि अवर अभियंता अरुण कुमार शर्मा पर भुगतान पत्रावलियों के बिल ठेकेदार नवीन कुमार से तैयार कराने के गंभीर आरोप हैं।

इन बिलों की धनराशि में से कमीशन के लिए साठगांठ की गई। ठेकेदार और जेई की मिलीभगत के संबंध में शासन को शिकायत में एक वीडियो भी भेजी गई थी। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि एएमए की तहरीर के आधार पर अवर अभियंता अरूण कुमार शर्मा और ठेकेदार नवीन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0