बुलंदशहर। गैंगस्टर धर्मवीर को चार साल की जेल, 20 हजार जुर्माना

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। गैंगस्टर के अपराधी को कोर्ट ने दोषी मानते हुए चार साल की सजा व 20 हजार का जुर्माना लगाया है।

विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर अधिनियम योगेश कुमार ने बताया कि आरोपित धर्मवीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। जमीन आदि को हड़पने या फिरौती के लिए आरोपित हत्या और हत्या के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम देता था।

इसके गैंग का लीडर सत्यवीर था। खुर्जा नगर थाने में 29 अक्टूबर 1997 को दर्ज मुकदमे से कुछ दिन पहले ही गैंग ने ग्राम रामगढ़ी के जगदीश एवं उसके साथी की भूमि विवाद के कारण हत्या कर दी थी।

मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार्जशीट सौंपी थी। इसके बाद कोर्ट में हरिशंकर और जयपाल ने गवाही दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपित के खिलाफ कुल छह मुकदमे दर्ज किए गए थे।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال