बुलंदशहर। खुर्जा से दिल्ली जा रही सीआईएसएफ साईकिल यात्रा का सिकंद्राबाद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ब्यूरो ललित चौधरी

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की साइकिल यात्रा का बुधवार को सिकंदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान अमर बलिदानियों और भारत माता के नारे लगे।

खुर्जा से दिल्ली रवाना हुई साइकिल यात्रा दोपहर एक बजे बुलंदशहर भूड चौराहे से होकर सिकंदराबाद क्षेत्र में पहुंची। जेल चौकी के पास छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया। लालपुर गांव में कुछ देर रुककर यात्रा सिकंदराबाद में दनकौर तिराहे पर पहुंची।

विधायक बिमला सोलंकी के पति देवेंद्र सोलंकी, भाजपा जिला मंत्री अरविद दीक्षित, नवीन गुप्ता, नवीन शर्मा, जीतू खडकवंशी, घनश्याम सैनी, धीरेंद्र प्रधान, ब्लाक प्रमुख पति पुष्पेंद्र भाटी, व प्रशासनिक अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर सीआइएसएफ के जवानों, तीनों टीम के कमांडर इंस्पेक्टर हीरालाल मीणा, सीओ ओपी यादव, इंस्पेक्टर श्याम कुमार, योगेश गौतम का स्वागत किया। औद्योगिक क्षेत्र के आरके स्कूल में ग्रामीणों, स्कूल प्रबंधन व छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाए।

सीआइएसएफ टीम के सीओ ओपी सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से शुरू हुई सीआइएसएफ, आइटीबीपी समेत विभिन्न फोर्स की 75 टीमों की यात्रा दो अक्टूबर को दिल्ली राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचेंगी। सीआइएसएफ की यह साइकिल यात्रा बिहार के पश्चिमी चंपारण से शुरू हुई है। पीएम नरेन्द्र मोदी इसका समापन करेंगे। बुधवार को सिकंदराबाद में रात्रि विश्राम कर यात्रा गुरुवार को गाजियाबाद रवाना होगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0